हमारे ज़्यादातर बीमारियों का मूल कारण हमारे बॉडी में जमा होने वाले टॉक्सिक डिपॉज़िट हैं जैसे - हानिकारक कोलेस्ट्रॉल डिपॉज़िट, ऑक्जेलेट डिपॉज़िट, लिपिड व फ़ैट डिपॉज़िट इत्यादि। डॉ पीयूष सक्सेना के क्लिनजिंग थेरेपी के माध्यम से आपका फुल-बॉडी डिटॉक्स होता है और आपके मास्टर ऑर्गन (लीवर) की क्लिनजिंग होती है - जिससे आप अपने शरीर के सारे टॉक्सिन्स को बिल्कुल नैचुरल तरीक़े से बाहर निकाल फेंकते हैं।
क्लिंजिंग थेरापी के प्रणेता डॉ पीयूष सक्सेना बढ़ते प्रदूषण, पैरासाइट और बिगड़ी लाइफ़स्टाइल को तमाम बीमारियों का जड़ मानते हैं। इनके चलते शरीर में टॉक्सिन्स जमा होते रहते हैं जिससे शरीर के अंग ठीक से काम नहीं कर पाते और हम बीमार हो जाते हैं। अगर इन टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकल दिया जाए तो लगभग ९०% स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज हो जाता है। शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकल फेंकने की ये प्रक्रिया क्लिंजिंग थेरापी है।
क्लिंजिंग थेरेपी एक वैकल्पिक उपचार और क्लिंजिंग टेक्नीक है जो डॉ. पीयूष सक्सेना के 20 वर्षों के शोध और सफल परीक्षणों के बाद आज लाखों लोगों के लिए स्वस्थ ज़िंदगी जीने का एक आधार बन गया है।
इस क्लींजिंग थेरेपी, विशेष रूप से लिवर क्लीन्ज़ का पालन करके, सभी स्वास्थ्य समस्याओं में से 90% को बड़े आराम से हल किया जा सकता है वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के।
© 2024 WellthyLife. All Rights Reserved | Powered by Clogik